टैक्स जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : राहुल
सरायकेला. नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव राहुल कुमार गुरुवार को सरायकेला पहुंचे व सरायकेला नगर पंचायत में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजलापूर्ति योजना, पांड्रा रोड में बन रहे कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी […]
सरायकेला. नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव राहुल कुमार गुरुवार को सरायकेला पहुंचे व सरायकेला नगर पंचायत में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजलापूर्ति योजना, पांड्रा रोड में बन रहे कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि जो लोग होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर इओ जितेंद्र जैसल, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, संतोष कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.