इसके लिए शुक्रवार से शिक्षक-शिक्षिकाअों की बहाली शुरू होगी. इसे लेकर डीबीएमएस ग्रुप के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने बताया कि एनसीटीइ ने बीएड के लिए मान्यता दे दी है, इसे साइट पर देखा जा सकता है. हालांकि साथ ही नियम के अनुसार बीएड के साथ ही डीएलइडी का भी संचालन किया जाना है अौर डीएलइडी की मान्यता फिलहाल नहीं मिली है. इसे लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है. डीएलइडी की मान्यता लेने के लिए 30 जून तक की समय सीमा दी गयी है. इस समय सीमा में मान्यता मिल जाने की उम्मीद जतायी गयी है.
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कॉलेज आधारभूत संरचना की दृष्टि से डीबीएमएस कॉलेज अॉफ एजुकेशन इस रीजन का सबसे उत्कृष्ट कॉलेज होगा. 26 कमरे व 1 हॉल के साथ ही लाइब्रेरी, लैब समेत कई अन्य सुविधाएं भावी शिक्षक-शिक्षिकाअों को मिल सकेगा.