डीबीएमएस को एनसीटीइ ने दी बीएड पढ़ाने की मान्यता

जमशेदपुर. कदमा स्थित डीबीएमएस ग्रुप अॉफ एजुकेशन में अब बीएड की भी पढ़ाई हो सकेगी. एनसीटीइ ने बीएड संचालन की मान्यता दे दी है. एनसीटीइ ने अपने साइट पर इस संबंध में जानकारी देते हुए डीबीएमएस को आशय पत्र के साथ इन्डाउमेंट फंड (5 लाख) व रिजर्व फंड (7 लाख) जमा कराने को कहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 8:12 AM
जमशेदपुर. कदमा स्थित डीबीएमएस ग्रुप अॉफ एजुकेशन में अब बीएड की भी पढ़ाई हो सकेगी. एनसीटीइ ने बीएड संचालन की मान्यता दे दी है. एनसीटीइ ने अपने साइट पर इस संबंध में जानकारी देते हुए डीबीएमएस को आशय पत्र के साथ इन्डाउमेंट फंड (5 लाख) व रिजर्व फंड (7 लाख) जमा कराने को कहा है. डीबीएमएस कॉलेज अॉफ एजुकेशन के नाम से बीएड कॉलेज का संचालन किया जायेगा.

इसके लिए शुक्रवार से शिक्षक-शिक्षिकाअों की बहाली शुरू होगी. इसे लेकर डीबीएमएस ग्रुप के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने बताया कि एनसीटीइ ने बीएड के लिए मान्यता दे दी है, इसे साइट पर देखा जा सकता है. हालांकि साथ ही नियम के अनुसार बीएड के साथ ही डीएलइडी का भी संचालन किया जाना है अौर डीएलइडी की मान्यता फिलहाल नहीं मिली है. इसे लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है. डीएलइडी की मान्यता लेने के लिए 30 जून तक की समय सीमा दी गयी है. इस समय सीमा में मान्यता मिल जाने की उम्मीद जतायी गयी है.

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कॉलेज आधारभूत संरचना की दृष्टि से डीबीएमएस कॉलेज अॉफ एजुकेशन इस रीजन का सबसे उत्कृष्ट कॉलेज होगा. 26 कमरे व 1 हॉल के साथ ही लाइब्रेरी, लैब समेत कई अन्य सुविधाएं भावी शिक्षक-शिक्षिकाअों को मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version