बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की हत्या

चांडिल: चांडिल थानांतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार रात आंगन में दादी के साथ सो रही एक पांच वर्षीया बच्ची को गांव के ही एक युवक ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया और इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:27 AM
चांडिल: चांडिल थानांतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार रात आंगन में दादी के साथ सो रही एक पांच वर्षीया बच्ची को गांव के ही एक युवक ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया और इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गयी. मृतक मोटू कर्मकार उर्फ जवाहर आदतन बदमाश था. वह छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था.

दुष्कर्म के बाद बच्ची को अपने घर में बालू के ढेर में गर्दन के नीचे तक दबाकर सिर को चादर से ढंक दिया. बच्ची को खोजने गये लोगों ने चादर हटायी तो बच्ची बेहोश पड़ी हुई मिली. उसके बाद लोगों ने शक के आधार पर युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

गुरुवार रात करीब 12.30 बजे ग्रामीणों ने चांडिल थाना प्रभारी को बच्ची चोरी होने की सूचना दी थी और उसके बाद करीब तीन बजे बच्ची मिल जाने की सूचना भी पुलिस को मिली. गांव वालों ने शक के अाधार पर युवक की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी. किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. किसी घटना व समस्या के समाधान के लिए कानून है. कानून सबके लिए बराबर है. इस संबंध में ग्रामीणों के ऊपर कार्रवाई होगी.
राकेश बंसल, एसपी, सरायकेला-खरसावां

Next Article

Exit mobile version