शहर में अप्रैल से महंगी होगी केबल सेवा

जमशेदपुर: शहर के केबल टीवी व्यवसाय पर एक बार फिर एकछत्र राज कायम हो गया है. मल्टी नेशनल कंपनियां जैसे जी, मंथन समेत तमाम ने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया है. अब शहर के कुछ लोगों ने टीबीपीएल का गठन कर अपना कंट्रोल रूम संचालित कर लिया है. हालात यह है कि टीबीपीएल ने नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 8:35 AM

जमशेदपुर: शहर के केबल टीवी व्यवसाय पर एक बार फिर एकछत्र राज कायम हो गया है. मल्टी नेशनल कंपनियां जैसे जी, मंथन समेत तमाम ने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया है. अब शहर के कुछ लोगों ने टीबीपीएल का गठन कर अपना कंट्रोल रूम संचालित कर लिया है. हालात यह है कि टीबीपीएल ने नया रेट लागू करने के लिए सभी केबल ऑपरेटरों और फीड होल्डरों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है.

उन्हें कहा गया है कि 250 रुपये +12.36 } सर्विस टैक्स + 7.5} इंटरटेनमेंट टैक्स की वसूली ग्राहकों से की जाये. ऐसे में रेट प्रति माह 300 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 180 रुपये से 200 रुपये तक है. 250 फीड होल्डरों को नये रेट के तहत एक अप्रैल से वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया है. नये रेट से केबल ऑपरेटरों की समस्या बढ़ गयी है. नये रेट के तुलना में डीटीएच सेवा सस्ती हो जायेगी. क्वालिटी मामले में भी सेवा बेहतर है. इसके बाद केबल ऑपरेटर से कनेक्शन लेने से ग्राहक बचेंगे. जिससे वे घाटे में चले जायेंगे.

नया रेट लागू करने का निर्देश : प्रवीण
नया रेट लागू करने का निर्देश दिया गया है. बाजार की स्थिति देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वैसे भी केबल ऑपरेटर बीते पांच-10 साल से एक रेट दे रहे हैं. वैसे फील्ड में वास्तविक रेट कम ही है और वह बना रहेगा.

-प्रवीण सिंह, संचालक पार्टनर, टीबीपीएल

Next Article

Exit mobile version