हाइवे पर एक माह में हुई करोड़ों की लूट

जमशेदपुर/रांची: नामकुम की रायसा घाटी से नशे की सूई देकर ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अरमानुल्लाह खान उर्फ छोटू(शेरघाटी,गया), इब्राहिम खान (आजाद नगर,जमशेदपुर), जावेद इब्राहिम खान उर्फ खान साहब(बरियातू) तथा मो सलीम उर्फ सब्बू (आलमगंज,पटना) शामिल है. इनमें दो अपराधी नामकुम थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 8:35 AM

जमशेदपुर/रांची: नामकुम की रायसा घाटी से नशे की सूई देकर ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अरमानुल्लाह खान उर्फ छोटू(शेरघाटी,गया), इब्राहिम खान (आजाद नगर,जमशेदपुर), जावेद इब्राहिम खान उर्फ खान साहब(बरियातू) तथा मो सलीम उर्फ सब्बू (आलमगंज,पटना) शामिल है.

इनमें दो अपराधी नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. यह जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. अरमानुल्लाह कंपाउंडर है. वह चालक, खलासी को सूई देकर बेहोश कर ट्रक लूट लेता था. उसे मौलाना आजाद कॉलोनी से, इब्राहिम को सिदरौल से, जावेद तथा मो सलीम को नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गयी थी जिससे अपराधी पकड़ में आये.

राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)पर पिछले एक माह में करोड़ों रुपये की लूट हो चुकी है. अधिकांश बड़ी कंपनियों के माल लूटे जा रहे हैं जिससे ट्रांसपोर्ट कंपनियों को नुकसान हो रहा है.अब इंश्योरेंस कंपनियां भी झारखंड आने वाली गाड़ियों के इंश्योरेंस करने से भी कतरा रही हैं.

गाड़ी चलाना मुश्किल

एनएच परलूट की घटनाएं बढ़ रही है, इससे वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. सरकार के पास कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.

-श्यामसुंदर सिंह, अध्यक्ष, झारखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन

कंपनियों पर असर पड़ रहा

लगातार लूट की घटनाओं से कंपनियों पर भी असर पड़ रहा है. एनएच पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना जरूरी है.

-सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स

Next Article

Exit mobile version