जुस्को में इस सप्ताह शुरू होगी एलटीसी पर वार्ता

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन और प्रबंधन के बीच एलटीसी वार्ता इस सप्ताह शुरू होने की संभावना हैं. बोर्ड मीटिंग समाप्त होने के बाद प्रबंधन ने यूनियन को इसके संकेत दिये हैं. यूनियन की नयी कार्यकारिणी प्रबंधन के बुलावे का इंतजार कर रही है. कंपनी के 900 से ज्यादा कर्मचारियों को लंबे अरसे से एलटीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:24 AM

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन और प्रबंधन के बीच एलटीसी वार्ता इस सप्ताह शुरू होने की संभावना हैं. बोर्ड मीटिंग समाप्त होने के बाद प्रबंधन ने यूनियन को इसके संकेत दिये हैं. यूनियन की नयी कार्यकारिणी प्रबंधन के बुलावे का इंतजार कर रही है. कंपनी के 900 से ज्यादा कर्मचारियों को लंबे अरसे से एलटीसी समझौता का इंतजार है. अभी कर्मचारियों को एलटीसी मद में 21 हजार से लेकर 23 हजार तक भुगतान मिलता है.

टाटा स्टील की तर्ज पर एलटीसी राशि की मांग : जुस्को में कर्मचारियों के एलटीसी में अभी तक संशोधन नहीं हो पाया है. कर्मचारी टाटा स्टील को बेंचमार्क मानते हुए उसी की तर्ज पर यहां भी एलटीसी राशि की मांग कर रहे हैं. टाटा स्टील में पिछले साल 29500 से लेकर 30500 पर एलटीसी समझौता फाइनल हुआ था. यूनियन का कहना है कि भले ही एलटीसी में विलंब हो रहा है लेकिन समझौता बेहतर होगा.
जल्द यूनियन सौंपेगी चार्टर ऑफ डिमांड : रघुनाथ पांडेय
जुस्को में 1 जनवरी 2018 को ग्रेड रिवीजन लंबित हो जायेगा. एलटीसी की तरह कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लंबित नहीं हो इसके लिए ग्रेड लंबित होने से पूर्व ही चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपेगी. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा इसको लेकर ग्रेड के सभी पहलुओं पर यूनियन ने विचार- विमर्श शुरू कर दिया है.
जल्द यूनियन सौंपेगी चार्टर ऑफ डिमांड : रघुनाथ पांडेय
जुस्को में 1 जनवरी 2018 को ग्रेड रिवीजन लंबित हो जायेगा. एलटीसी की तरह कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लंबित नहीं हो इसके लिए ग्रेड लंबित होने से पूर्व ही चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपेगी. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा इसको लेकर ग्रेड के सभी पहलुओं पर यूनियन ने विचार- विमर्श शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version