मेडिकल एक्सटेंशन पर यूनियन फेल

टाटा वर्कर्स यूनियन . कमेटी मेंबर व कर्मचारियों ने यूनियन की उदासीनता पर उठाये सवाल, कहा यूनियन की साख बचाने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने का लिया संकल्प. जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों एवं कर्मचारियों ने कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन मामले में यूनियन नेतृत्व पूरी तरह से विफल साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:25 AM

टाटा वर्कर्स यूनियन . कमेटी मेंबर व कर्मचारियों ने यूनियन की उदासीनता पर उठाये सवाल, कहा

यूनियन की साख बचाने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने का लिया संकल्प.
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों एवं कर्मचारियों ने कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन मामले में यूनियन नेतृत्व पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. ठोस नतीजे की जगह कर्मचारियों को माहवारी एक्सटेंशन का लाॅलीपाप थमाया जा रहा है.
रविवार को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में एम भास्कर राव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यूनियन की बिगड़ती साख को बचाने के लिए किसी भी स्तर का संघर्ष करने, जल्द रणनीति बनाने एवं कठोर कदम उठाने का संकल्प लिया गया.
कर्मचारियों के समुचित अवसर का हनन : सदस्यों ने कहा कि पूर्व में कर्मचारियों को अपना फिटनेस साबित करने में लगभग चार महीने का समय मिलता था. आज वही प्रक्रिया मात्र दस दिनों में पूरी की जा रही है. यह कर्मचारियों को मिलने वाले समुचित अवसर का हनन है. यूनियन नेतृत्व की इस मामले में चुप्पी तथा कर्मचारी हित की लगातार कटौती पर मौन रहने से इस बात को बल मिल रहा है कि यूनियन के पदाधिकारियों ने समझौता कर लिया है. सिर्फ ध्यान बांटने के लिए तरह- तरह का नाटक किया जा रहा है.
सदस्यों ने कहा कि यूनियन पदाधिकारियों को अगर कर्मचारियों के हित की चिंता रहती तो ऑफिस बियरर सपरिवार विदेश जाने की तैयारी में नहीं करते. बैठक में अरुण सिंह, भगवान सिंह, आरके सिंह, विनय पांडे, करम अली खान, जे आदिनारायण, सरोज कुमार सिंह, पीके सिंह सहित 40 कमेटी मेंबर और कर्मचारी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version