99 एएनएम परीक्षा में शामिल, 35 का होगा चयन

एएनएम की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी जमशेदपुर : नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के तहत रविवार को गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ में एएनएम की लिखित परीक्षा हुई. 35 सीट के लिए 137 आवेदन आये थे जिनमें 99 एएनएम ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा खत्म होने के बाद परिणाम घोषित कर सूची डीसी ऑफिस व सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:25 AM

एएनएम की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी

जमशेदपुर : नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के तहत रविवार को गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ में एएनएम की लिखित परीक्षा हुई. 35 सीट के लिए 137 आवेदन आये थे जिनमें 99 एएनएम ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा खत्म होने के बाद परिणाम घोषित कर सूची डीसी ऑफिस व सिविल सर्जन ऑफिस में लगा दी गयी. मेरिट लिस्ट के अनुसार 35 एएनएम को लिया जायेगा. सभी को अर्बन हेल्थ सेंटर में लगाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने बताया कि अन्य विभागों के लिए सीट से कम आवेदन आने के कारण उनकी मौखिक परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा 25, 27 अप्रैल व 5 मई को ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version