11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 से ज्यादा दुकानें बंद रहीं

छोटागोविंदपुर. फोर लेन की जद में आने वाले दुकानदारों ने किया विरोध मेडिकल दुकानों को बंद से मुक्त रखा गया जमशेदपुर : लुआबासा से छोटागोविंदपुर तक बनने वाले फोर लेन सड़क की जद में आने वाले दो सौ से ज्यादा दुकान-मकान मालिकों ने रविवार को दुकानें बंद रखीं. इधर, छोटागोविंदपुर का चांदनी चौक, अन्ना चौक, […]

छोटागोविंदपुर. फोर लेन की जद में आने वाले दुकानदारों ने किया विरोध

मेडिकल दुकानों को बंद से मुक्त रखा गया
जमशेदपुर : लुआबासा से छोटागोविंदपुर तक बनने वाले फोर लेन सड़क की जद में आने वाले दो सौ से ज्यादा दुकान-मकान मालिकों ने रविवार को दुकानें बंद रखीं. इधर, छोटागोविंदपुर का चांदनी चौक, अन्ना चौक, डिस्पेंसरी मोड़, शेषनगर इलाके में दुकानें बंद रहीं. हालांकि मेडिकल दुकानें खुली रहीं. वहीं छोटागोविंदपुर गिट्टी मशीन इलाके में फोर लेन सड़क की जद से बाहर वाली कुछ दुकानें खुली रहीं. दुकान-मकान तोड़ने के लिए लाल निशान लगाये जाने अौर बीपीएलइ केस दर्ज पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होने को लेकर पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों लोग परेशान हैं.
डीसी से आज मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
जम्मी भास्कर ने बताया कि समिति का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसी से मिलेगा. समिति जिला व आवास बोर्ड प्रशासन को वैकल्पिक इंतजाम के लिए एक
प्रस्ताव देगी. दुकानदार संघ में उपेंद्र कुमार लाल, दिनेश कुमार पप्पू, नकुल सिंह, यशवंत कुमार, रंजन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, आनंद रंगिला, अनिल समेत काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे.
पहले वैकल्पिक व्यवस्था हो : जम्मी भास्कर
छोटागोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के संयोजक जम्मी भास्कर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के विकास कार्य या फोर लेन का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें