वीआइपी ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों का भी यही हाल

रेलवे क्लीन, सेफ्टी व टाइमिंग पर गंभीर, चलेगा अभियान जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड क्लीन, सेफ्टी व टाइमिंग को लेकर गंभीर है. बोर्ड ने तीनों बिंदुओं पर सभी जोनल मुख्यालयों को कड़ा दिशानिर्देश भेजा है. इसके तहत मंगलवार से सभी रेल मंडलों में सफाई और संरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. रेलकर्मियों को टाइमिंग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:50 AM

रेलवे क्लीन, सेफ्टी व टाइमिंग पर गंभीर, चलेगा अभियान

जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड क्लीन, सेफ्टी व टाइमिंग को लेकर गंभीर है. बोर्ड ने तीनों बिंदुओं पर सभी जोनल मुख्यालयों को कड़ा दिशानिर्देश भेजा है. इसके तहत मंगलवार से सभी रेल मंडलों में सफाई और संरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. रेलकर्मियों को टाइमिंग पर खास ध्यान रखने की चेतावनी दी गयी है. समय पर कार्यालय आने और पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य निष्पादित के निर्देश दिये गये है. एक माह तक चलाये जाने वाले अभियान में स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में सफाई पर विशेष जाेर होगा. अभियान के दौरान रेलवे सेफ्टी के मानक पर भी ध्यान रखा जायेगा. सेफ्टी विभाग भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलायेगा, इसमें संरक्षा में चूक को न्यूनतम करने के लिए गाइड लाइन जारी किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version