यशवंतपुर आयी लेट, तो छूट गयी टाटा-छपरा, किया हंगामा

जमशेदपुर : यशवंतपुर से टाटा आने वाली यशवंतपुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को अपने नियमित समय से करीब पांच घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची. इससे करीब 125 रेल यात्रियों का टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन छूट गयी. टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की जाने की खबर मिलने पर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष में हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 8:33 AM

जमशेदपुर : यशवंतपुर से टाटा आने वाली यशवंतपुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को अपने नियमित समय से करीब पांच घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची. इससे करीब 125 रेल यात्रियों का टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन छूट गयी. टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की जाने की खबर मिलने पर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष में हंगामा मचाया. करीब आधे घंटे बाद यात्रियों को किसी तरह समझाने पर मामला शांत हुआ. यात्रियों को बताया गया है कि टाटा छपरा ट्रेन अपने नियमित समय से खुली है. इसमें उन लोगों का कोई गलती नहीं है. बाद में यात्रियों को दूसरे ट्रेन से भेजने का आश्वासन दिया गया. मामला टाटानगर स्टेशन की रात करीब 12:00 बजे की है

Next Article

Exit mobile version