Advertisement
बबलू, शंभू, सुशील समेत 27 व्यापारी अखिलेश सिंह को पहुंचाते थे रंगदारी
जमशेदपुर : अपराधी अखिलेश सिंह को शहर के 27 बड़े स्क्रैप व्यापारी रंगदारी देते थे. शहर में स्क्रैप लिफ्टर में संलिप्त अजय गुप्ता, अजय केडिया, शंभू जायसवाल, बबलू जायसवाल, कुचला, महेश साहू व सुनील साहू रुपये वसूल कर अखिलेश को मंथली पहुंचाते थे. शहर से बाहर धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो के स्क्रैप व्यापारियों को […]
जमशेदपुर : अपराधी अखिलेश सिंह को शहर के 27 बड़े स्क्रैप व्यापारी रंगदारी देते थे. शहर में स्क्रैप लिफ्टर में संलिप्त अजय गुप्ता, अजय केडिया, शंभू जायसवाल, बबलू जायसवाल, कुचला, महेश साहू व सुनील साहू रुपये वसूल कर अखिलेश को मंथली पहुंचाते थे. शहर से बाहर धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो के स्क्रैप व्यापारियों को टाटा स्टील जैसी कंपनियाें के स्क्रैप लिफ्टिंग के दौरान जुगसलाई के कुचला नामक व्यक्ति रुपये वसूलता था और अखिलेश तक पहुंचाता था.
इसके अलावा स्क्रैप सिंडिकेट चलाने वाले भीम गुप्ता, बबलू जायसवाल, राणा सिंह, हरिलाल गुप्ता, अजय गुप्ता, सुनील जायसवाल, आशीष गुप्ता, भोला, जय सिंह गुप्ता, लीपू शर्मा और पंचम शर्मा अखिलेश सिंह के नाम पर शहर से रुपये वसूल कर अखिलेश सिंह को रंगदारी देते थे. इस बात का खुलासा गिरफ्तार जसबीर सिंह ने पुलिस टीम को पूछताछ में किया है. कहा है कि स्क्रैप व्यापारी एक मुश्त में रंगदारी पहुंचा देते थे.
अखिलेश गैंग को ये व्यापारी साथ देते हैं. पुलिस ने जांच में पाया है कि अखिलेश गैंग को शहर के व्यापारी संजय पलसानिया (ग्वाला बस्ती टेल्को), समीर मोहंती (साकची), ओम प्रकाश सिंह (टेल्को), चंद्रमौली मिश्रा, चिंटु भालोटिया (जुगसलाई), धवल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, सुशील जायसवाल (जुगसलाई), जय हिंद गुप्ता (गोलमुरी), आशीष गुप्ता (जुगसलाई), अजय केडिया (बिष्टुपुर), शंभू जायसवाल (जुगसलाई), बबलू जायसवाल (बिष्टुपुर), भोला जायसवाल (बर्मामाइंस), अजय गुप्ता (जुगसलाई) महेश साहू (डिमना रोड), कुचला (जुगसलाई), सुनील साहू (मानगो), अजय सिंह (बागबेड़ा), भाीम गुप्ता (मानगो), भोला, राणा सिंह, हरिलाल गुप्ता, अजय गुप्ता, लीपू शर्मा और पंचम शर्मा साथ देते हैं.
इन कंपनियों से भी अखिलेश सिंह को जाती है रंगदारी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सिंह को डीडी आयरन एंड स्टूल, कोणार्क कोक, रीतू रानी इंटर प्राइजेज, सत्यम इंटरप्राइजेज, तिरुपति इंटरप्राइजेज, आरके कुचला, लिफ्टर पप्पू प्रसाद, रमण सिंह, श्रवण सिंह, राजन प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, महेश प्रसाद, सुनील प्रसाद तथा व्यवसायी चितरंजन साह, काली शर्मा, रुपा सिंह, विमल अग्रवाल व झुनू जायसवाल से भी रंगदारी जाती है.
अखिलेश गैंग में कई शामिल. जसबीर ने बताया है कि अखिलेश गैंग में बारीडीह का अजय यादव, सिदगोड़ा का छोटू, गुड्डू, अनिल सिंह, ब्रजमोहन खां उर्फ नुनू झा, संतोष सिंह, प्रभात शर्मा, विनोद सिंह, अन्नू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, सोनू सिंह, रवि, सन्नी, राजीव राम, मेघराय रजक, विनोद सिंह मोगली, धनजी सिंह समेत अन्य कई शामिल हैं.
उपेंद्र-अमित की हत्या की योजना में विक्रम भी शामिल था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जसबीर सिंह सिदगोड़ा के खाली क्वार्टरों को भाड़ा में दिलवाने के एवज में दो हजार रुपये मंथली वसूलने से लेकर अखिलेश के लिए रंगदारी वसूलने लगा. अखिलेश सिंह के बाहर आने के बाद शहर से मिलने वाली रंगदारी में उपेंद्र सिंह और अमित राय दोनों बाधा डालने लगे. काफी नुकसान होने लगा. इसके बाद अखिलेश सिंह ने बनारस में दोनों की हत्या की योजना बनायी. उस योजना में विक्रम शर्मा भी मौजूद था. मीटिंग के बाद जसबीर, बलबीर, कन्हैया, सुधीर, हरिश सभी शहर आ गये. पुलिस के मुताबिक उपेंद्र की हत्या के दिन जसबीर व बलबीर कोर्ट में सरेंडर करने गये थे, लेकिन हत्या की खबर सुनने के बाद दोनों वहां से भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement