मेडिकल बोर्ड ने किया दोबारा पोस्टमार्टम, वीडियो रिकार्डिंग भी

कोवाली थाना के मझगांव निवासी अंशुमन मंडल की पुत्री बाबली मंडल की मौत का मामला पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दर्ज करायी है दहेज हत्या की प्राथमिकी पोटका/जमशेदपुर : उपायुक्त के आदेश पर पोटका की बाबली मंडल के शव को बुधवार को फिर से पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम दंडाधिकारी यस्मिता कुमारी की मौजूदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:28 AM

कोवाली थाना के मझगांव निवासी अंशुमन मंडल की पुत्री बाबली मंडल की मौत का मामला

पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दर्ज करायी है दहेज हत्या की प्राथमिकी
पोटका/जमशेदपुर : उपायुक्त के आदेश पर पोटका की बाबली मंडल के शव को बुधवार को फिर से पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम दंडाधिकारी यस्मिता कुमारी की मौजूदगी में हुआ जबकि उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी. इस दौरान बाबली के ससुराल और मायके (दोनों) पक्ष के लोग भी मौजूद थे. पाेस्टमार्टम के बाद शव ससुराल और मायके के लोगों ने एक साथ रिसीव किया. शव लेने में ससुराल पक्ष के लोग आनाकानी कर रहे थे लेकिन पुलिस के दबाव पर ससुराल पक्ष ने शव रिसीव किया. अंतिम संस्कार बिष्टुपुर के पार्वती घाट पर बुधवार को ही कर दिया गया.
कोवाली थाना के मझगांव निवासी अंशुमन मंडल की पुत्री अौर पल्लव मंडल की पत्नी बाबली मंडल की 22 अप्रैल को मौत हो गयी थी. पिता अंशुमन मंडल ने पति पल्लव मंडल व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि मायके पक्ष की मांग पर उपायुक्त ने 23 अप्रैल को दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियो रिकार्डिंग में शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया था. उपायुक्त का आदेश लेकर पुलिस व मायके पक्ष के लोग जब एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो पोस्टमार्टम विभाग द्वारा शव का पोस्टमार्टम हो जाने की बात कही गयी.
विभागाध्यक्ष ने कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह को पत्र लिख कर सूचित किया कि उपायुक्त कार्यालय का आदेश 23 अप्रैल की रात्रि 8. 30 बजे प्राप्त हुआ, जबकि शव का पोस्टमार्टम 23 अप्रैल को दिन के 11 बजे ही कर दिया गया था. जिसके बाद मायके पक्ष के लोग पुन: उपायुक्त से मिल कर शव का पुन: पोस्टमार्टम बोर्ड के देखदेख में कराने की मांग की थी. इसके बाद बुधवार को फिर से पोस्टमार्टम किया गया.

Next Article

Exit mobile version