मैडम… पदाधिकारी 20 सूत्री को गंभीरता से नहीं लेते

20 सूत्री समिति की बैठक मंत्री ने दिया गंभीरता से लेने का निर्देश, हर माह के दूसरे शनिवार को होगी प्रखंड 20 सूत्री की बैठक अध्यक्ष को प्रखंड में कमरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश जमशेदपुर : 20 सूत्री जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की जिप हॉल में बैठक के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:28 AM

20 सूत्री समिति की बैठक

मंत्री ने दिया गंभीरता से लेने का निर्देश, हर माह के दूसरे शनिवार को होगी प्रखंड 20 सूत्री की बैठक
अध्यक्ष को प्रखंड में कमरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : 20 सूत्री जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की जिप हॉल में बैठक के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव के समक्ष अधिकांश प्रखंड अौर जिला समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों द्वारा 20 सूत्री को गंभीरता से नहीं लेने अौर बैठक में नहीं आने का मुद्दा उठाया. मंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया अौर उपायुक्त को निर्देश दिया कि पदाधिकारी इसे गंभीरता से लें अौर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को 20 सूत्री समिति की बैठक करने अौर बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें. अगर कोई पदाधिकारी बैठक में नहीं आते हैं
तो इसकी लिखित जानकारी देने का निर्देश भी मंत्री ने दिया. मंत्री ने निर्देश दिया कि बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट तीसरे शनिवार तक उपायुक्त को मिल जानी चाहिये. मंत्री ने प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष को प्रखंड के नये-पुराने भवन में एक कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि वह अपने कार्यालय में लोगों की समस्या को सुन सकें. मंत्री नीरा यादव ने कहा कि 20 सूत्री की नियमित बैठक होती है तो समस्याअों का समाधान होगा. इसके अतिरिक्त सदस्यों ने बैठक में क्षेत्रवार समस्याएं भी उठायी. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक एवं 20 सूत्री समिति के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version