20 झूला के साथ आ रहा है डिजनीलैंड

जमशेदपुर : फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक बार फिर शहर में 20 झूला के साथ आ रहा है. साकची आगबगान में आयोजित इस मेले में सभी उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार का झूला रहेगा. इसकी जानकारी बुधवार को साकची आमबगान में मेला के संचालक चंद्रशेखर पर्वत ने दी. उन्होंने बताया कि मेला का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:33 AM

जमशेदपुर : फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक बार फिर शहर में 20 झूला के साथ आ रहा है. साकची आगबगान में आयोजित इस मेले में सभी उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार का झूला रहेगा. इसकी जानकारी बुधवार को साकची आमबगान में मेला के संचालक चंद्रशेखर पर्वत ने दी. उन्होंने बताया कि मेला का उदघाटन 28 अप्रैल की शाम 7.15 बजे एसडीएम मनोज कुमार रंजन करेंगे. इस मौके पर डीएसपी सिटी अनिमेश नैथानी, समाजसेवी मूलचंद साहू, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद

ठाकुर व साकची थाना के ओसी मदन कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे. मेला में वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, स्टाइल ऑफ मून, ऑक्टूपस, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, टोरा-टोरा सहित अन्य झूले लगाये जा रहे हैं. मेला में हैंडलूम की दुकानों के साथ ही रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रकार के लगभग 150 से ज्यादा स्टॉल भी लगाये जायेंगे. मेला में इंट्री के लिए 10 रुपये फीस लिया जायेगा. मेला शाम 4.30 से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version