सुवर्णरेखा घाट के दाे फर्नेस खराब
भुईंयाडीह सुवर्णरेखा घाट पर प्रत्येक दिन 7 से 9 पार्थिव शरीर का किया जाता है अंतिम संस्कार ज्यादा धुआं निकलने की वजह से लोगों को हो रही है परेशानी जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर शव जलाने के लिए लगाये गये दाे फर्नेस के खराब हाे जाने के कारण लाेगाें काे काफी परेशानी […]
भुईंयाडीह सुवर्णरेखा घाट पर प्रत्येक दिन 7 से 9 पार्थिव शरीर का किया जाता है अंतिम संस्कार
ज्यादा धुआं निकलने की वजह से लोगों को हो रही है परेशानी
जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर शव जलाने के लिए लगाये गये दाे फर्नेस के खराब हाे जाने के कारण लाेगाें काे काफी परेशानी हो रही है. गरमी का माैसम हाेने के कारण अधिकांश लाेग फर्नेस में ही अंतिम संस्कार करवाना चाहते हैं, लेकिन खराबी से अंतिम यात्रा में शामिल हाेने के लिए पहुंचनेवाले लोगों को काफी देर तक वहां रुकना पड़ रहा है. बर्निंग घाट पर माैजूद लाेगाें ने बताया कि पिछले कई दिनाें से नये बने फर्नेस काम कर रहा था, लेकिन वह भी अब ब्रेक डाउन हाे गया है. पुरानेवाले दाे फर्नेस में से एक काफी दिनाें से खराब पड़ा हुआ है. क्वॉयल कट जाने के कारण एक फर्नेस काफी दिनाें से बंद पड़ा था,
जिसकी वजह से नये वाले पर पूरा जाेर पड़ रहा था, वह लगातार चल रहा था. उसमें भी लगातार धुआं निकलना शुरू हाे गया और काफी ज्यादा प्रदूषण होने लगा. वहीं बर्निंग घाट के कर्मचारियाें ने बताया कि काेलकाता से मरम्मत करने के लिए इंजीनियर व मिस्त्री आ गये हैं, काम चल रहा है. भुइयांडीह बर्निंग घाट पर हर दिन 7-9 पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसमें से अधिकांश लाेग अंतिम संस्कार की प्रक्रिया फर्नेस में पूरा करना चाहते हैं. क्योंकि लकड़ी की तुलना में फर्नेस में खर्च कम अाता है.