लाइब्रेरी में आरएफआइडी सिस्टम के सभी टेंडर रद्द

केयू में हुई रूसा सेल की बैठक जमशेदपुर : कोल्हान विवि में अत्याधुनिक लाइब्रेरी कार्य लटक गया है. इसे मई में पूरा किया जाना था. लेकिन आरएफआइडी सिस्टम के लिए जितनी भी कंपनियों ने टेंडर डाला, वे मानकों के अनुसार शर्तों को पूरा नहीं करती है. इस कारण विवि ने संबंधित टेंडर रद्द कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:38 AM

केयू में हुई रूसा सेल की बैठक

जमशेदपुर : कोल्हान विवि में अत्याधुनिक लाइब्रेरी कार्य लटक गया है. इसे मई में पूरा किया जाना था. लेकिन आरएफआइडी सिस्टम के लिए जितनी भी कंपनियों ने टेंडर डाला, वे मानकों के अनुसार शर्तों को पूरा नहीं करती है. इस कारण विवि ने संबंधित टेंडर रद्द कर दिया है. बुधवार को विवि में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियन (रूसा) की बैठक हुई, जिसमें टेंडर रद्द किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वप्रथम जेनरेटर सेट का टेंडर खोला गया.
कम रेट डालने वाली कंपनी को दर पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं आरएफआइडी का टेंडर खोलने के पश्चात पाया गया कि टेंडर डालनेवाली कोई कंपनी या एजेंसी मानक के अनुरूप नहीं है. अत: संबंधित टेंडर रद्द कर दिया गया. अब इसके लिए पुन: निविदा आमंत्रित की जायेगी. आरएफआइडी सिस्टम से ही विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी को अत्याधुनिक बनाया जाना है. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई.

Next Article

Exit mobile version