Jamshedpur news. जिले में मिले 978 कुष्ठ के संदिग्ध मरीज, विभाग ने दी दवा
312 संदेहास्पद मरीजों की स्क्रीनिंग में 19 कुष्ठ मरीजों की हुई पुष्टि
Jamshedpur news.
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को इस 9वें दिन तक नौ लाख पांच हजार 953 घरों में जांच की गयी. इसमें 978 संदेहास्पद कुष्ठ रोगी को चिह्नित किया गया. इसमें 19 कुष्ठ मरीजों की पुष्टि हुई है. उन सभी को नि:शुल्क दवा दी गयी.अभी तक इस खोजी अभियान अंतर्गत खोजे गये 978 संदेहास्पद कुष्ठ मरीजों में 312 संदेहास्पद कुष्ठ मरीजों की स्क्रीनिंग कर 19 नये कुष्ठ मरीज पाये गये. सभी मरीजों को एमडीटी दवा दी गयी. सिविल सर्जन ने इस अभियान को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की थी, जिसमें इस अभियान को लेकर तेजी लाने का निर्देश सभी को दिया था. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर कोई मरीज मिलता है, तो उसको अस्पताल में लगाकर दवा दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है