14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे तक बिजली कटौती

मानगो. आंधी-पानी में 10-12 घंटे ही हो पा रही आपूर्ति दो-ढाई घंटे के बाद लोड शेडिंग करके क्षेत्र में रोटेशन से की जार ही है बिजली आपूर्ति जमशेदपुर : बिजली की अनियमित आपूर्ति की मार मानगो की ढाई लाख आबादी झेल रही है. यहां सामान्य स्थिति में भी बिजली विभाग आठ घंटे बिजली की कटौती […]

मानगो. आंधी-पानी में 10-12 घंटे ही हो पा रही आपूर्ति

दो-ढाई घंटे के बाद लोड शेडिंग करके क्षेत्र में रोटेशन से की जार ही है बिजली आपूर्ति
जमशेदपुर : बिजली की अनियमित आपूर्ति की मार मानगो की ढाई लाख आबादी झेल रही है. यहां सामान्य स्थिति में भी बिजली विभाग आठ घंटे बिजली की कटौती कर रहा है.
विभाग की माने तो प्रत्येक दो-ढाई घंटे के बाद लोड शेडिंग करके क्षेत्र में रोटेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसी बीच बारिश, आंधी-तूफान के कारण अतिरिक्त बिजली काटी जा रही है. ऐसी स्थिति में 10-12 घंटे बिजली आपूर्ति ही हो रही है. इस कारण जलापूर्ति समेत अन्य जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. प्रभात खबर की टीम ने मानगो पावर सब स्टेशन में इंट्री किये गये लोड शेडिंग(बिजली कटौती) की रिपोर्ट ली.
लोड शेडिंग एक नजर में
समय प्रभावित इलाका
5.30 बजे से लेकर 7 बजे तक शाम मानगो आजादनगर
7.00 बजे से लेकर 8.30 बजे शाम डिमना 2 अौर रुरल फीडर
8.30 बजे से लेकर10.00 बजे रात डिमना 1 अौर आस्था फीडर
10 बजे रात से लेकर 11.30 बजे रात आजादनगर व एमजीएम
11.30 बजे रात से लेकर 1 बजे रात डिमना 2 अौर रुरल फीडर
1 बजे रात से लेकर 2.15 तड़के तक डिमना 1
2.15 बजे तड़के से लेकर 3.30 बजे तड़के तक आजादनगर
3.30 बजे तड़के से लेकर 4.45 बजे तड़के तक रुरल अौर बालीगुमा
4.45 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक एमजीएम
गम्हरिया से मानगो पावर सब स्टेशन के बीच मौजूदा तार(डॉग कंडक्टर) जर्जर हालत में है, फूल लोड देने पर तार गलने का खतरा है, इस कारण लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
नवीन कुमार सिंह, विद्युत एसडीओ, मानगो सब डिवीजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें