टाटा मोटर्स में 46 ने लिया वीआरएस
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में सुपरवाइजर और मैनेजर स्तर के 46 से ज्यादा अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. कंपनी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी संख्या 100 से ज्यादा पार कर जायेगी. कंपनी में इन दिनों सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों की वीआरएस के लिए डिवीजन स्तर पर काउंसलिंग चल रही […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में सुपरवाइजर और मैनेजर स्तर के 46 से ज्यादा अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. कंपनी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी संख्या 100 से ज्यादा पार कर जायेगी. कंपनी में इन दिनों सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों की वीआरएस के लिए डिवीजन स्तर पर काउंसलिंग चल रही है. हालांकि कंपनी प्रबंधन ने अभी तक कितनों ने वीआरएस लिया है और क्या पैकेज दिया जा रहा है, इसके बारे में अधिकारिक कोई जानकारी नहीं दी है.
जनरल ऑफिस में चली मैराथन बैठक : गुरुवार की शाम टाटा मोटर्स के जनरल ऑफिस में प्लांट हेड एबी लाल ने बैठक की. बैठक में दीपक कुमार, रवि सिंह, मानस मिश्रा मौजूद थे. हालांकि बैठक में कई बिंदुओं पर चरचा हुई है.