ट्रैफिक कॉलोनी में घर टूटता देखकर रोने लगीं महिलाएं

जमशेदपुर : तिनका-तिनका जोड़कर बनाया गया आशियाना आंखों के सामने उजड़ता देखकर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में महिलाएं फफक पड़ी. वर्षों की मेहनत से बना आशियाना पोकलेन ने मिनटों में तोड़कर समतल कर दिया. ट्रैफिक कॉलोनी निवासी सुनीता शर्मा ने बताया कि एक-एक रुपया जोड़कर घर बनाया, परिवार बसाया. तब यह उम्मीद न थी कि ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 1:53 AM

जमशेदपुर : तिनका-तिनका जोड़कर बनाया गया आशियाना आंखों के सामने उजड़ता देखकर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में महिलाएं फफक पड़ी. वर्षों की मेहनत से बना आशियाना पोकलेन ने मिनटों में तोड़कर समतल कर दिया. ट्रैफिक कॉलोनी निवासी सुनीता शर्मा ने बताया कि एक-एक रुपया जोड़कर घर बनाया, परिवार बसाया.

तब यह उम्मीद न थी कि ऐसा भी दिन देखने को मिलेगा. रेलवे ने बसने ही न दिया होता, एक ही दिन में सब बरबाद कर दिया. अब तो उसके पास रहने के लिए कोई जगह ही नहीं है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाये. तोड़फोड़‍ की आहट से सुबह से ही घर के लोग सामान निकालने लगे थे. कई घरों में आज चुल्हा नहीं जला. बच्चे-महिलाएं तक जो सामान बच जाये, उसे बचाने में जुटे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version