आदिवासी मुद्दों पर 17 मई को मोरहाबादी में प्रदर्शन, जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय पर आज दिया धरना
रांची :आदिवासीमुद्दों को लेकर 17 मई को रांची के मोरहाबादीमैदान में आदिवासीजन अदालत लगायी जायेगी.इसमें करीब 2.5 लाख लोग शामिल होंगे.इसमुद्दे को लेकरआजजमशेदपुरब्लॉकआॅफिस के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान के बैनरतलेआदिवासीसमुदायके लोगोंनेधरना-प्रदर्शन किया. आदिवासी संगठन के झारखंड प्रदेश संयोजक सोना राम सोरेन ने इस दौरान कहा किउनकेसंगठन की तीन प्रमुख मांग हैं और इसी को लेकर […]
रांची :आदिवासीमुद्दों को लेकर 17 मई को रांची के मोरहाबादीमैदान में आदिवासीजन अदालत लगायी जायेगी.इसमें करीब 2.5 लाख लोग शामिल होंगे.इसमुद्दे को लेकरआजजमशेदपुरब्लॉकआॅफिस के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान के बैनरतलेआदिवासीसमुदायके लोगोंनेधरना-प्रदर्शन किया.
आदिवासी संगठन के झारखंड प्रदेश संयोजक सोना राम सोरेन ने इस दौरान कहा किउनकेसंगठन की तीन प्रमुख मांग हैं और इसी को लेकर राष्ट्रपति प्रणबमुखर्जी के नाम का ज्ञापनबीडीओ को सौंपरहे हैं.
सोना राम सोरेन के मुताबिक, उनकी मांग है कि राष्ट्रपति झारखंड सरकार को तुरंत बरखास्त करें, राज्य के 28 आदिवासी एमएलओ को भी बरखास्त किया जाये. राज्य में अबतक जितने भी एमओयू हुए हैं, सबको रद्द किया जाये. राज्य में जितने भी उद्योगपति हैं, चाहे वे यहां के हैं या बाहर के उन्हें प्रदेश छोड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर यहां के लोगों की जमीन-नौकरी खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालय में इसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.