21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव

कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला नागाडुंगरी की घटना, झड़प में सात घायल गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला के नागाडुंगरी में स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को गुरुवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद धीवर टोला, संथालडीह व पाटागोड़ा गांव में तनाव का […]

कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला नागाडुंगरी की घटना, झड़प में सात घायल

गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला के नागाडुंगरी में स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को गुरुवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद धीवर टोला, संथालडीह व पाटागोड़ा गांव में तनाव का माहौल हो गया. प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाते हुए संथालडीह व पाटागोड़ा के दर्जनों ग्रामीण लाठी- डंडा से लैस होकर शुक्रवार सुबह धीवर टोला पहुंचे और कालीचरण धीवर समेत उसके परिवार के कई सदस्यों को पीट कर घायल कर दिया. घटना में सात लोग घायल हो गये, जिन्हें वार्ड सदस्य कविलाल मंडल व चूड़ामणि टुडू ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर गम्हरिया स्थित सरकारी अस्पताल लाये,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, माहौल बिगड़ने की सूचना पाकर कांड्रा थाना प्रभारी रवीश कुमार व गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा मौके पर पहुंचे तथा दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उग्र ग्रामीणों को शांत कराया. एक वर्ष की बच्ची समेत पूरे परिवार को पीटा. पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को पंचायत भवन में संथालडीह व पाटागोड़ा के ग्रामीणों की बैठक मुखिया सोखेन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में चल रही थी. इसी बीच कुछ ग्रामीण लाठी- डंडा लेकर धीवर टोला पहुंचे. उन्होंने अपने घर के समीप मनरेगा का काम करा रहे कालीचरण धीवर की पिटाई शुरू कर दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो चुके थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर गिरा देख कालीचरण को जब उठाने के लिए उसकी पत्नी अखानी धीवर पहुंची तो ग्रामीणों ने उसकी गोद से एक वर्ष की बच्ची को फेंक दिया. साथ ही उसकी पत्नी, पिता समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें सात लोग घायल हो गये. वहीं कार्यस्थल से बेलचा, कुदाली आदि लेकर चल दिये. धीवर ने बताया कि बस्ती के युवकों को प्रतिमा तोड़ने के मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से उनका कोई संबंध नहीं है. दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत.
मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से शिकायत की गयी. ग्रामीणों द्वारा कालीचरण धीवर, भरत धीवर, काड़ा धीवर व पुलिस धीवर के खिलाफ प्रतिमा तोड़ने की शिकायत की गयी. वहीं दूसरे पक्ष ने विमल टुडू, प्रदीप टुडू, मोरा हांसदा, दशमत हांसदा, वीरसिंह टुडू, वीरसिंह मुर्मू, सपन टुडू आदि के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति बनायें रखने की अपील की.
चार वर्ष पूर्व स्थापित की गयी थी प्रतिमा. संथालडीह व पाटागोड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण 30 वर्षों से उक्त स्थल पर सिदो- कान्हू के जीवन से जुड़े समारोह को धूमधाम से मनाया जा रहा है. 2013 में हूल दिवस (30 जून) को उक्त स्थल पर सिदो- कान्हू की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा करना था, लेकिन उनके नहीं आने पर साधुचरण महतो (वर्तमान में विधायक), विनोद श्रीवास्तव (वर्तमान में आदित्यपुर नप उपाध्यक्ष) व गणेश माहली ने अनावरण किया था.
कार्रवाई का अाश्वासन देकर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया
घायलों के नाम: कालीचरण धीवर, अखानी धीवर (कालीचरण की पत्नी), परी धीवर ( कालीचरण की एक वर्षीय पुत्री), गोविंद धीवर (कालीचरण का पिता), शकुंतला धीवर, सुनीता धीवर व समीर धीवर.
क्या है मामला
पुजारी पंचानंद टुडू ने बताया कि पंचायत के ग्रामीणों द्वारा लगभग 30 वर्षों से नागाडुंगरी में सिदो- कान्हू जयंती समारोह व हूल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. वे रोज उक्त स्थल में एकबार भ्रमण करने आते हैं. गुरुवार की शाम जब वे नागाडुंगरी पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग कुल्हाड़ी व सब्बल से प्रतिमा तोड़ रहे थे. वहीं कुछ युवक टांगी, तलवार व तीर-धनुष लेकर आस पास निगरानी कर रहे थे. प्रतिमा को तोड़ने के बाद सभी धीवर टोला की ओर चले गये. श्री टुडू के अनुसार प्रतिमा तोड़ने वाले सभी धीवर टोला के ही हैं. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें