पत्नी को बताया गया, घायल है सौरभ
परिजनों ने तलसा गांव में हत्या हो जाने की नहीं दी जानकारी जमशेदपुर : कदमा के इंजीनियर कुमार सौरभ की सुंदरनगर के तालसा गांव के जंगल में हत्या की जानकारी पत्नी सुष्मा को परिजनों ने नहीं दी. पत्नी मामा महेश कुमार झा के मोबाइल फोन पर देर रात तक सुंदरनगर थाना में बुलाने का कारण […]
परिजनों ने तलसा गांव में हत्या हो जाने की नहीं दी जानकारी
जमशेदपुर : कदमा के इंजीनियर कुमार सौरभ की सुंदरनगर के तालसा गांव के जंगल में हत्या की जानकारी पत्नी सुष्मा को परिजनों ने नहीं दी. पत्नी मामा महेश कुमार झा के मोबाइल फोन पर देर रात तक सुंदरनगर थाना में बुलाने का कारण पूछती रही. परिजनों ने पत्नी सुष्मा को कुमार सौरभ के दुर्घटना के बारे में बताया. हत्या की बात पत्नी से छुपा कर रखी गयी.
किसी नजदीकी ने की सौरभ की हत्या
मामले की जांच में जुटी सुंदरनगर पुलिस ने कुमार सौरभ की हत्या का कारण आपसी लेनदेन, गम्हरिया में चल रहे फ्लैट निर्माण कार्य और हरप्रीत द्वारा फोन कर बुलाने के बिंदू पर जांच कर रही है. पुलिस ऐसा मान रही है कि कुमार सौरभ को सुंदरनगर के तालसा गांव जबरन नहीं ले जाया जा सकता है.
कोई परिचित ही उसे आसानी से अपने साथ बहाने से ले गया और उसकी हत्या कर बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटना स्थल और कुमार सौरभ के शव की हर बिंदू पर जांच करने के बाद निष्कर्ष पर पहुंची है कि जैसा कद कुमार सौरभ का था, उसके मुताबिक हत्यारों की संख्या एक के दो हो सकती हैं.