स्टेशन िब्रज : दोनों ओर पांच-पांच फीट किया जायेगा चौड़ीकरण, शेष जमीन पर होगा पौधरोपण
Advertisement
ब्रिज से संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक चौड़ी होगी सड़क
स्टेशन िब्रज : दोनों ओर पांच-पांच फीट किया जायेगा चौड़ीकरण, शेष जमीन पर होगा पौधरोपण जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज से लेकर संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक की सड़क को चौड़ा किया जायेगा. यह सड़क दोनों ओर पांच-पांच फीट चौड़ी की जायेगी. इसके अलावा दोनों ओर खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाये जायेंगे. यह जानकारी […]
जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज से लेकर संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक की सड़क को चौड़ा किया जायेगा. यह सड़क दोनों ओर पांच-पांच फीट चौड़ी की जायेगी. इसके अलावा दोनों ओर खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाये जायेंगे. यह जानकारी रेलवे एइएन एसके दास ने दी. श्री दास ने बताया कि आेवरब्रिज से संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक की सड़क संकरी है, यहां पहले सब्जी विक्रेताओं का कब्जा था, इस कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी.
इसे ध्यान में ब्रिज से स्टेशन रोड को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही रेलवे ने अभियान चलाकर ओवरब्रिज की संपर्क सड़क किनारे के किनारे से सब्जी दुकानों को हटा दिया है
. स्टेशन पर लगा सब्जी बाजार, सांसद कार्यालय पहुंचे दुकानदार. स्टेशन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के विरोध में शुक्रवार को सब्जी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. सभी सब्जी दुकानदार अपनी मांगाें को लेकर सांसद कार्यालय पहुंचे. यहां सांसद की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार के सामने दुकानदारों ने अपनी बात रखी. संजीव कुमार ने कहा कि दो दिन का समय दें, रेलवे पदाधिकारियों से बात कर रास्ता निकाला जायेगा. सब्जी दुकानदारों का कहना था कि अभी कोई दुकान नहीं लगा रहा जो दुकान लग रही है उसे आरपीएफ के जवान भगा दे रहे.
ट्रैफिक कॉलोनी में लगा बाजार. अतिक्रमण हटाने के विरोध में स्थायी दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे है तो शुक्रवार को बाहर से आने वाले सब्जी दुकानदारों ने ट्रैफिक कॉलोनी की सड़क किनारे दुकान लगाया. हालांकि कम दुकानें आज लगी.
जगह देकर रेंट ले रेलवे. सब्जी दुकानदारों ने कहा कि सब्जी बाजार उजड़ जाने के बाद लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गये है. रेलवे हम लोगों को कहीं दुकान लगाने की जगह दें, इसके एवज में रेलवे रेंट वसूले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement