एनएसजी ने जांची सुरक्षा की खामियां
जमशेदपुर : एनएसजी की टीम ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुबह दस बजे के करीब एनएसजी की टीम टाटा मोटर्स पहुंची. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम के सिस्टम, कंपनी में प्रवेश, निकासी और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों को देखा […]
जमशेदपुर : एनएसजी की टीम ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुबह दस बजे के करीब एनएसजी की टीम टाटा मोटर्स पहुंची.
इसके बाद टीम के सदस्यों ने सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम के सिस्टम, कंपनी में प्रवेश, निकासी और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों को देखा और विशेष सतर्कता बरतने को कहा. साथ ही टीम के सदस्यों ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद टीम के सदस्य वापस लौट गये. एनएसजी के निरीक्षण को लेकर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि नियमित रूप से सुरक्षा अभ्यास कराया जाता है, ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए कंपनी में तैयारी की जा सके.