हड़ताल पर रहे इंटर शिक्षक, मूल्यांकन प्रभावित

इंटर के मूल्यांकन केंद्र से 50 से अधिक शिक्षक लौटे, प्लस टू के शिक्षक जांच रहे कॉपी जमशेदपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शहर में बने दोनों केंद्रों पर शुक्रवार को कामकाज प्रभावित रहा. इंटर कॉलेजों के शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय हड़ताल पर रहे, जबकि प्लस टू शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 5:23 AM

इंटर के मूल्यांकन केंद्र से 50 से अधिक शिक्षक लौटे, प्लस टू के शिक्षक जांच रहे कॉपी

जमशेदपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शहर में बने दोनों केंद्रों पर शुक्रवार को कामकाज प्रभावित रहा. इंटर कॉलेजों के शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय हड़ताल पर रहे, जबकि प्लस टू शिक्षकों ने मूल्यांकन किया. परीक्षक मूल्यांकन का मानदेय समेत अन्य भत्तों में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. शहर में बने मूल्यांकन केंद्र धातकीडीह के जमशेदपुर हाई स्कूल तथा गोलमुरी स्थित माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय में मूल्यांकन कार्य प्रभावित रहा.
डीइओ के कहने पर प्लस टू के शिक्षकों ने किया मूल्यांकन. इससे पूर्व दोनों केंद्रों पर डीइओ आरकेपी सिंह पहुंचे. उन्होंने परीक्षकों से मूल्यांकन कार्य जारी रखने की बात कही. लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान श्री सिंह के निर्देश पर प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों ने पुन: मूल्यांकन कार्य आरंभ कर दिया. जबकि इंटर कॉलेजों के शिक्षक अड़े रहे.
लगभग 20 परीक्षक जांच रहे कॉपी. दोनों केंद्रों पर करीब 20 परीक्षक, जो विभिन्न प्लस टू हाई स्कूलों से हैं, वे मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. जबकि इंटर कॉलेजों से आये करीब 50 से अधिक परीक्षक हड़ताल पर रहे. अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने मूल्यांकन नहीं किया.
चूंकि प्लस टू विद्यालयों के शिक्षक सीधे विभाग से संबंधित व सरकारी कर्मचारी हैं, इस कारण विभागीय स्तर से उन पर दबाव बना कर मूल्यांकन कराया जा रहा है. लेकिन इंटर कॉलेजों के शिक्षक अपनी मांग व आंदोलन पर अड़े रहेंगे.
एचपी शुक्ल, प्रदेश महासचिव, झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ
परीक्षकों को छात्रहित में मूल्यांकन कार्य जारी रखने व अपनी मांग को लेकर जैक से वार्ता जारी रखने को कहा गया है. मूल्यांकन में पहले ही विलंब हो चुका है. लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. इसे देखते हुए प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया.
आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभम
आदेश के बाद भी कैपिटल लेटर में दवा का नाम नहीं लिखते सरकारी डॉक्टर
छह महीने पहले कैपिटल लेटर में दवा का नाम लिखने का आदेश दिया था विभाग ने

Next Article

Exit mobile version