एसएसपी ऑफिस का सुरक्षा घेरा हुआ मजबूत
मेन गेट, डीसी अॉफिस जाने के रास्ते बंद... जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था अचानक शुक्रवार की शाम के बाद कड़ी कर दी गयी है. एसएसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश गेट को लॉक कर दिया गया है अौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. साथ ही परिवहन कार्यालय के नजदीक से जिला […]
मेन गेट, डीसी अॉफिस जाने के रास्ते बंद
जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था अचानक शुक्रवार की शाम के बाद कड़ी कर दी गयी है. एसएसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश गेट को लॉक कर दिया गया है अौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. साथ ही परिवहन कार्यालय के नजदीक से जिला समाहरणालय अौर सिटी एसपी कार्यालय के बगल से जिला समाहरणालय जाने के रास्ते को पुलिस का बेरिकेड लगा कर बंद कर दिया गया है.
एसएसपी अॉफिस से डीसी अॉफिस की अोर जाने के सभी रास्ते बंद करने के संबंध में जिला प्रशासन के कोई भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे एसएसपी अॉफिस से डीसी अॉफिस की अोर जाने के रास्ते( डीटीअो अॉफिस के कोने में) तथा एसएसपी अॉफिस -डीसी अॉफिस के बीच में बनी नयी बाउंड्री के सिटी एसपी के कार्यालय के पास के खाली स्थान को भी पुलिस का बेरिकेड लगा कर बंद कर दिया गया है. शुक्रवार की शाम से एसएसपी अॉफिस के मुख्य प्रवेश गेट को बंद कर दिया गया है
अौर ताला लगा दिया गया. मुख्य प्रवेश गेट के समीप एक पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है जिसके द्वारा पूरी पूछताछ करने के बाद सिर्फ स्टाफ गाड़ी को प्रवेश गेट से अंदर जाने दिया जा रहा है. अनाधिकृत लोगों की गाड़ी को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. एसएसपी कार्यालय की अचानक चारों अोर से घेराबंदी किये जाने को लेकर कई तरह की चर्चा है अौर खतरे की आशंका जतायी जा रही है.
