जमशेदपुर : बागबेड़ा में बॉयोमीट्रिक मशीन का इस्तेमाल किये बिना खाद्यान्न उठाव करने की शिकायत पर बीडीओ पारूल सिंह ने सभी राशन दुकानों की जांच के आदेश दिये है. इसके लिए जांच टीम गठित की गयी है. जांच के लिए 8 मई का समय निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का घोटाला या कालाबाजारी नहीं हो,
इसके लिए जिले में बाॅयोमीट्रिक सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन ओटीपी (वन टाइम पासर्वड) के तहत दुकानदार अौर बिचौलिया मिलकर बड़ी मात्रा में कार्डधारियों का राशन उठा लिया. कार्डधारी के अंगूठे का निशान लिये बिना ओटीपी कर खाद्यान्न उठाव कर उसकी कालाबाजारी करने की शिकायत पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ से की थी.