जमशेदपुर : इंजीनियर की हत्या कर जंगल में फेंका, टाटा स्टील के सिंटर प्लांट में था कार्यरत

जमशेदपुर : दोस्त से चार लाख रुपये लेने के लिए निकले टाटा स्टील के इंजीनियर कुमार सौरभ की सुंदरनगर थाने से आठ किलोमीटर दूर तालसा गांव के जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे सूचना मिलने पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस ने घटनास्थल से शव के साथ मृतक का हेलमेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:05 AM

जमशेदपुर : दोस्त से चार लाख रुपये लेने के लिए निकले टाटा स्टील के इंजीनियर कुमार सौरभ की सुंदरनगर थाने से आठ किलोमीटर दूर तालसा गांव के जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे सूचना मिलने पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस ने घटनास्थल से शव के साथ मृतक का हेलमेट और मोबाइल फोन बरामद किया जबकि बाइक नहीं मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

मूलत: बिहार के बेगुसराय निवासी और यहां टाटा स्टील सिंटर प्लांट में इंजीनियर कुमार सौरभ (35) कदमा में इसीसी फ्लैट नंबर 393/बी में रहते थे. गम्हरिया में रहने वाले उनके मामा महेश कुमार झा ने बताया कि सौरभ के मोबाइल फोन पर शुक्रवार को दिन के डेढ़ बजे उसके दोस्त हरप्रीत ने कॉल कर चार लाख रुपये देने के लिए बुलाया था. सौरभ ने अपनी पत्नी को यह बात बतायी और बाइक लेकर निकल गये. महेश के मुताबिक हरप्रीत ने आठ लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें से चार लाख रुपये सौरभ को देने के लिए उसने बुलाया था.
जानकारी के मुताबिक साढ़े आठ बजे तक कुमार सौरभ के घर नहीं पहुंचने पर पत्नी सुष्मा झा ने पति के मोबाइल फोन पर कॉल किया. फोन सुंदरनगर पुलिस ने रिसीव किया और कुमार सौरभ की पत्नी को सुंदरनगर थाना पहुंचने की बात कही. सुष्मा कुछ समझ नहीं पायी और उसने मामा महेश कुमार झा को गम्हरिया में फोन किया. महेश कुमार झा ने जब कुमार सौरभ के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद सभी वहां से तालसा गांव पहुंचे, जहां पर औंधे मुंह कुमार सौरभ का शव पड़ा था.खबर मिलने के बाद गम्हरिया से देर रात कुमार सौरभ के मामा महेश कुमार झा, फुफेरा भाई समेत कई लोग सुंदरनगर थाना पहुंचे.
गम्हरिया में फ्लैट का निर्माण करवा रहे थे सौरभ
पुलिस को छानबीन में परिजनों ने बताया है कि कुमार सौरभ अपने कुछ तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गम्हरिया अल्फा मोटर्स के पीछे केंदूगाझी में फ्लैट का निर्माण कार्य भी करवा रहे थे. कुछ फ्लैट बन चुके हैं और कुछ का काम जारी है. फिलहाल फ्लैट में किसका कितना शेयर था, इसकी जानकारी परिवार वाले पुलिस को नहीं दे सके हैं.

Next Article

Exit mobile version