जमशेदपुर इस्पात की क्षमता बढाकर 1.1 करोड़ टन करेगी टाटा स्टील
नयी दिल्ली : टाटा स्टील की जमशेदपुर इकाई की उत्पादन क्षमता बढाकर 1.1 करोड़ टन करने की परियोजना को हरित मंजूरी मिल गई है और इस पर काम जारी है.टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ जमशेदपुर में हमें क्षमता बढाकर 1.1 करोड़ टन करने को पर्यावरणीय मंजूरी पहले […]
नयी दिल्ली : टाटा स्टील की जमशेदपुर इकाई की उत्पादन क्षमता बढाकर 1.1 करोड़ टन करने की परियोजना को हरित मंजूरी मिल गई है और इस पर काम जारी है.टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ जमशेदपुर में हमें क्षमता बढाकर 1.1 करोड़ टन करने को पर्यावरणीय मंजूरी पहले ही मिल गयी है.
यह काम अवरोधों को दूर करते हुए किया जाएगा और काम जारी है. ‘ नरेंद्रन ने कहा,‘ हम एक करोड टन तो पिछले साल ही लांघ गए और जमशेदपुर में 1.1 करोड टन की क्षमता को हासिल करेंगे. ‘ टाटा स्टील की अपनी कलिंगानगर, ओडिशा परियोजना की क्षमता बढाकर 80 लाख टन सालाना करने की भी योजना है.