14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा संडे मार्केट

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना से कुछ ही दूरी पर लगे ग्राम सभा के बोर्ड में नीला रंग पोतने के खिलाफ ग्राम सभा द्वारा रविवार को बिरसानगर संडे मार्केट को बंद कराया गया. मार्केट की बड़ी दुकानें नहीं खुली. हालांकि दूर-दूर से सब्जी बेचने आये गरीबों को बंद में रियायत दी गयी और उनकी दुकानें बिरसानगर से […]

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना से कुछ ही दूरी पर लगे ग्राम सभा के बोर्ड में नीला रंग पोतने के खिलाफ ग्राम सभा द्वारा रविवार को बिरसानगर संडे मार्केट को बंद कराया गया. मार्केट की बड़ी दुकानें नहीं खुली. हालांकि दूर-दूर से सब्जी बेचने आये गरीबों को बंद में रियायत दी गयी और उनकी दुकानें बिरसानगर से सटे टेल्को छोर (सड़क पर) लगी.

बंद समर्थकों ने संडे मार्केट से लेकर थाना रोड तक कई स्थानों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शित किया. शनिवार को ग्राम सभा ने मशाल जुलूस निकाल कर संडे मार्केट बंद कराने की घोषणा की थी. रविवार को ग्राम सभा के बैनर तले स्थानीय लोग बंद कराने निकले. बंद के कारण सर्फ दो मेडिकल दुकान खुली थी.

नारेबाजी करते हुए निकले बंद समर्थकों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सभा की. बंद में ग्राम सभा बिरसानगर के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा सालोम पातर, सरजामदा, दुमका गोड़ा, राहरगोड़ा, शंकर पुर के ग्रामीण व आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष मार्शल देवगम, महासचिव सोमनाथ पाड़या भी शामिल हुए.

अतिरिक्त फोर्स थे तैनात
हंगामा होने की आशंका को देखते हुए बिरसानगर थाना और संडे मार्केट में अतिरिक्त फोर्स बुला कर रखे गये थे. संडे मार्केट में महिला तथा पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. थाना की गश्ती जीप भी संडे मार्केट में तैनात थी. वज्र वाहन को बिरसानगर थाना में रखा गया था. डीएसपी( विधि व्यवस्था) कन्हैया उपाध्याय ने संडे मार्केट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें