सेवानिवृत्त कोटे से भरी जायेगी 20 फीसदी सीटें
जमशेदपुर: रिटायर रेलकर्मियों को रेलवे में ही दोबारा नौकरी मिल सकती है. वह भी 1800 ग्रेड पे यानी 5200-20200 रुपये की सैलेरी मिलेगी. इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. बोर्ड के स्थापना निदेशक हर्षा दास के हस्ताक्षर से नोटिफिकेशन जारी किया ग्या है. दपू रेलवे समेत सभी जीएम को इस आशय का पत्र […]
जमशेदपुर: रिटायर रेलकर्मियों को रेलवे में ही दोबारा नौकरी मिल सकती है. वह भी 1800 ग्रेड पे यानी 5200-20200 रुपये की सैलेरी मिलेगी. इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है.
बोर्ड के स्थापना निदेशक हर्षा दास के हस्ताक्षर से नोटिफिकेशन जारी किया ग्या है. दपू रेलवे समेत सभी जीएम को इस आशय का पत्र जारी किया गया है.
जिसमें जोन स्तर पर कुल रिक्तियों में से 20 फीसदी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बहाली 15 अक्तूबर 2013 तक कर लेने का आदेश दिया है. इस फैसले से रिटायर कर्मचारी खुश हैं.