मानगो : 10-12 घंटे िबजली की कटौती

जुगसलाई व करनडीह सब डिवीजन में भी 3-3 घंटे लोड शेडिंग 42-43 डिग्री तापमान में 30-35 फीसदी बिजली की खपत बढ़ गयी है जमशेदपुर : रविवार को भी मानगो की बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं रही. तीसरे दिन भी शाम छह बजे से लोड शेडिंग के नाम पर रात 12 बजे तक प्रत्येक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 5:34 AM

जुगसलाई व करनडीह सब डिवीजन में भी 3-3 घंटे लोड शेडिंग

42-43 डिग्री तापमान में 30-35 फीसदी बिजली की खपत बढ़ गयी है

जमशेदपुर : रविवार को भी मानगो की बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं रही. तीसरे दिन भी शाम छह बजे से लोड शेडिंग के नाम पर रात 12 बजे तक प्रत्येक दूसरे घंटे असमय बिजली काट दी गयी. इससे ढाई लाख आबादी प्रभावित हुई. मानगो में रविवार को सर्वाधिक 12 घंटे लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काटी गयी, जबकि जुगसलाई अौर करनडीह सब डिवीजन में 3-3 घंटे बिजली काटी गयी.

मिली जानकारी के मुताबिक मानगो को चांडिल पावर ग्रिड अौर गम्हरिया पावर ग्रिड से फूल लोड बिजली के बावजूद भीषण गरमी में बिजली की ज्यादा डिमांड (खपत) बढ़ने के कारण लोड शेडिंग कर (रोक-रोक कर) बिजली आपूर्ति की जा रही है. 30-35 फीसदी खपत बढ़ी. 42-43 डिग्री तापमान (भीषण गरमी) में 30-35 फीसदी बिजली की खपत बढ़ गयी है. एसी, कुलर, पंखा, लाइट का लोग बिना रूके लगातार उपयोग कर रहे हैं. कालीमंदिर पावर सब स्टेशन, मानगो पावर सब स्टेशन, कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में अचानक से लोड शेडिंग की अवधि बढ़ते जा रही है.

Next Article

Exit mobile version