जमशेदपुर समेत देश के पांच शहरों में आज से हर दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में होगी बदलाव
जमशेदपुर : जमशेदपुर के 43 पेट्राेल पंपाें पर साेमवार की रात 12 बजे से पेट्राेल-डीजल के दाम बदल गये. पूर्व में जहां पेट्राेल पंपाें पर माह की 15 आैर 30 तारीख काे पेट्राेलियम पदार्थाें के मूल्य कम-अधिक किये जाते थे, अब हर रात 12 बजे पंपाें पर पेट्राेल-डीजल के दाम बदले जाने लगे हैं. शहर […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के 43 पेट्राेल पंपाें पर साेमवार की रात 12 बजे से पेट्राेल-डीजल के दाम बदल गये. पूर्व में जहां पेट्राेल पंपाें पर माह की 15 आैर 30 तारीख काे पेट्राेलियम पदार्थाें के मूल्य कम-अधिक किये जाते थे, अब हर रात 12 बजे पंपाें पर पेट्राेल-डीजल के दाम बदले जाने लगे हैं. शहर में ऐसा पहली बार हाेगा. जमशेदपुर समेत देश के पांच शहराें काे पेट्राेलियम कंपनियाें ने पायलट प्राेजेक्ट के रूप में चुना है, जहां डेली प्राइसिंग याेजना शुरू की जा रही है.
यह प्रयोग सफल रहा ताे भविष्य में इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा आैर डेट बदलने के साथ ही रात 12 बजे रेट भी बदल जायेंगे. शहर के 43 पंपाें में इंडियन अॉयल, भारत पेट्राेलियम आैर हिंदुस्तान पेट्राेलियम के पंप शामिल हैं, जहां यह व्यवस्था देखने काे मिलेगी. पायलट प्राेजेक्ट के तहत जमशेदपुर अक्षेस, मानगाे अक्षेस आैर जुगसलाई नगर पालिका के दायरे में आनेवाले 43 पंपाें काे ही शामिल किया गया है.
तीनाें निकाय के अलावा परसुडीह, सुंदरनगर, गाेविंदपुर, हुरलुंग समेत आदित्यपुर में माैजूद 15 पंपाें पर डेली प्राइसिंग योजना नहीं प्रभावी होगी. यहां पेट्राेल-डीजल के दाम में जमशेदपुर की तुलना में भिन्नता देखने काे मिलेगी. पंप मालिकाें काे एसएमएस टूल. कंपनियाें ने जमशेदपुर के पंप मालिकाें काे एसएमस टूल उपलब्ध कराया है. पेट्राेलियम कंपनियां (आइआेसी, एचपी आैर बीपी) का एसएमएस टूल इस्तेमाल करने वाले पंप मालिकाें काे तुरंत रेट की जानकारी मिल जायेगी.
रानीकूदर पंप पर लगा एलइडी डिस्प्ले
रानीकूदर इंडियन अॉयल के पेट्राेल पंप पर एलइडी डिस्प्ले बाेर्ड लगा दिया गया है. जहां हर दिन का रेट बड़े अक्षराें में दिखायी देगा. शहर के सभी पंपाें पर एलइडी डिस्प्ले बाेर्ड लगेंगे, जिनमें रेट लिखे हाेंगे. कुछ पंपाें पर ट्रायल के रूप में बाेर्ड लगाये जा रहे हैं. इसके साथ संबंधित कंपनी का नंबर भी वर्णित हाेगा. कल आैर आज का रेट उसमें दर्ज रहेगा.
देश बदलाव की आेर बढ़ रहा है, इसका फायदा आने वाले समय में सभी काे मिलेगा. पंप मालिक इस व्यवस्था से काफी खुश हैं. कंपनी अधिकारियाें से आग्रह किया गया है कि शाम आठ बजे तक नये रेट की जानकारी प्रदान कर दें, ताकि जाे पंप रात दस बजे बंद हाेते हैं, उन्हें भी सुबह के रेट की जानकारी मिल सके. शुरुआती दिन में भिन्नता जरूर देखने काे मिलेगी, जाे समय के अनुसार ठीक हाे जायेगी. राजीव कुमार सिंह, प्रमुख, जमशेदपुर पेट्राेल डीलर एसाेसिएशन