मजदूर दिवस पर उठी न्यूनतम मजदूरी की आवाज

मजदूरों ने एक जुट होने का लिया संकल्प आदित्यपुर : एक मई को सामाजिक संगठनों व श्रमिक संघों की ओर मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला इंटक की ओर से रिक्शा कॉलोनी आदित्यपुर दो स्थित कांग्रेस कार्यालय में मजदूर दिवस समारोह में मजदूरों को नये वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष लाल बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 4:15 AM

मजदूरों ने एक जुट होने का लिया संकल्प

आदित्यपुर : एक मई को सामाजिक संगठनों व श्रमिक संघों की ओर मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला इंटक की ओर से रिक्शा कॉलोनी आदित्यपुर दो स्थित कांग्रेस कार्यालय में मजदूर दिवस समारोह में मजदूरों को नये वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत कामगारों को न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदीप बारिक, शैलेश गुप्ता, राजमंगल ठाकुर, समरेंद्रनाथ तिवारी, झरना मन्ना, मिशर बनसरियार, डॉ जेके गांगुली आदि उपस्थित थे.
मां भवानी कॉम्पोनेंट्स एंड फैब्रीकेशन प्रालि के कामगारों को भी मजदूर दिवस पर सम्मानित किया गया. कंपनी के एमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी मालिक व कामगार के बीच आपसी प्रेम के बिना किसी भी उद्योग का विकास संभव नहीं हो सकता है. उन्होंने कामगारों को अंग वस्त्र व नये वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर दिलीप गोराई,
विनोद बर्मन, चौधरी महाली, मौसमी चटर्जी आदि उपस्थित थे. वीणा मेटल वर्कर्स यूनियन द्वारा कंपनी गेट पर मजदूर दिवस कार्यक्रम की शुरूआत इंटक व यूनियन का झंडा फहराकर की गयी. मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ने कहा कि मजदूर अपने कानूनी हक के लिए पूरी तक एकजुट होंगे तभी कोई परिणाम मिलेगा, क्योंकि नियम-कानून में छेड़-छाड़ कर कंपनी मालिकों का साथ सरकार भी दे रही है. इस अवसर पर दुर्गा राय बैठा, शिवजी ठाकुर, सुजीत घोष, रतन दत्ता, समीर नंदी, त्रिवेण सोन व विरंची गोप ने अपने विचार व्यक्त किये. कोल्हान मानवाधिकार संगठन की ओर से उषा कॉम्पलेक्स में मजदूर दिवस को लेकर बैठक हुई.
अध्यक्ष जेपी सिंह ने मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा असंगठित मजदूरों के हित में सरकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने की चरचा की. बैठक में सरंक्षक एसके शर्मा, जीएन सिंह, इंदरपाल सिंह भाटिया, राकेश कुमार, अनिल कुमार, रेखा मोहंती, रियाज, विवेक शर्मा, अमरेशजी शर्मा आदि उपस्थित थे. कोल्हान मजदूर संघ के कार्यालय में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम में मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाया गया.
साथ ही कहा गया कि पूंजीपति व सरकार दोनों मजदूर हित की अनदेखी कर रहे हैं.
श्रम कानूनों को लचीला बनाने के नाम श्रम कानूनों को कमजोर व पूंजिपतियों के हक में बनाया जा रहा है. मौके पर अध्यक्ष अम्बुज कुमार, मुख्य संरक्षक एके पांडेय, शानु रहमान, मुकेश श्रीवास्तव, कमल नयन, रंजीत सांडिल, धर्मशीला देवी, सुजीत आनंद आदि उपस्थित थे. विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया में भी विद्यालय के सभी श्रमिक बंधुओं को उपहार देकर उत्साहित किया गया. साथ ही उनके बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के बारे में कहा गया. इस मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version