आंधी-बारिश से कई इलाके ब्लैक आउट

ऐतिहात के ताैर पर पहले ग्रिड अौर सब स्टेशन बंद करने से कम नुकसान हुआ कहां क्या हुआ चांडिल से कालीमंदिर (एनआइपीएल) फीडर ब्रेक डाउन, सुंदरनगर में 11 केवी हाइटेंशन तार पर तीन जगह में पेड़ गिरा, रूरल फीडर बंद. सरजामदा से गोविंदपुर गयी 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में पेड़ गिरा, आपूर्ति बंद मानगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 4:17 AM

ऐतिहात के ताैर पर पहले ग्रिड अौर सब स्टेशन बंद करने से कम नुकसान हुआ

कहां क्या हुआ
चांडिल से कालीमंदिर (एनआइपीएल) फीडर ब्रेक डाउन,
सुंदरनगर में 11 केवी हाइटेंशन तार पर तीन जगह में पेड़ गिरा, रूरल फीडर बंद.
सरजामदा से गोविंदपुर गयी 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में पेड़ गिरा, आपूर्ति बंद
मानगो दाइगुट्टू पुराना टीओपी के पास11 केवी हाइटेंशन मेनलाइन पेड़ गिरा.
पोटका में रात तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पायी.
जमशेदपुर : मंगलवार को दिन में लोड शेडिंग के नाम व फिर शाम पांच बजे आयी बारिश अौर तेज आंधी के कारण गैर कंपनी इलाके ब्लैक आउट हो गयी. इससे आम उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे. वहीं रात तक चांडिल पावर ग्रिड से कालीमंदिर सब स्टेशन को आपूर्ति हाइटेंशन मेन लाइन बाधित रही. इस कारण मानगो के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी.
इसी तरह पोटका अौर आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पायी. इधर पेट्रोलिंग कर विभिन्न इलाकों में हाइटेंशन तारों से पेड़ को हटाने का काम शुरू कर आपूर्ति चालू की गयी. इसी तरह सुंदरनगर, ब्यांगबिल इलाके में हाइटेंशन तार पर तीन जगह में पेड़ गिरा, इस कारण रूरल फीडर में रात तक बिजली आपूर्ति बंद रही.

Next Article

Exit mobile version