फुटबॉल खेल रहे रजत पर टूटी बिजली, उठ नहीं सका,मौत
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रजत वारदा (20) की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उसके दो अन्य साथी जख्मी हो गये. जख्मी होने वाले में एक का नाम अर्पण है. मृतक रजत सोनारी के आदर्शनगर का रहने वाला था तथा […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रजत वारदा (20) की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उसके दो अन्य साथी जख्मी हो गये. जख्मी होने वाले में एक का नाम अर्पण है. मृतक रजत सोनारी के आदर्शनगर का रहने वाला था तथा बोकारो पब्लिक स्कूल से 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर कुछ दिन पूर्व ही जमशेदपुर अपने घर लौटा था. रजत के शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. जबकि अर्पण को घर भेज दिया है. घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है.
घटना के संबंध में अर्पण और अमन ने बताया कि शाम में वे लोयोला स्कूल के फुटबॉल मैदान में आये. लड़कों की संख्या कम होने के कारण पहले से मौजूद दूसरी टीम के साथ मिल कर खेलने लगे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. इस दौरान हम सभी बच्चे छुप गये. करीब 20 मिनट के बाद बारिश बंद होने पर सभी फिर मैदान में आकर खेलने लगे. कुछ देर बाद अचानक बिजली चमकी और तीन दोस्त मैदान में गिर गये.
तीनों को गिरते देख कर सभी लड़के दौड़ कर उन्हें उठाने पहुंचे, जहां दो पांच मिनट के बाद ही उठ कर खड़ा हो गये. लेकिन रजत वारदा को काफी हिलाने के बाद भी नहीं उठा. वहीं कुछ लड़कों ने मुंह से सांस देने की कोशिश भी की, लेकिन उसने आंख नहीं खोली. उसके बाद कार से उसे लेकर सीधे टीएमएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना रजत के परिवार के लोगों को दी.सूचना मिलने पर रजत की फुअा और पिता कमल बारदा टीएमएच पहुंचे. जहां घटना के बारे में पूरी जानकारी दी.