3.5 कराेड़ की रेंज राेवर में आये सुदेश

जमशेदपुर : जन परिचय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हाेने के लिए आजसू पार्टी सुप्रीमाे सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महताे लगभग तीन कराेड़ की लैंड राेवर कंपनी की रेंज राेवर स्पाेर्ट्स एसयूवी मॉडल से शहर पहुंचे. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में स्पाेर्ट्स एसयूवी देखनेवालाें की भीड़ लगी रही. हर काेई गाड़ी व उसके फीचर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:20 AM

जमशेदपुर : जन परिचय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हाेने के लिए आजसू पार्टी सुप्रीमाे सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महताे लगभग तीन कराेड़ की लैंड राेवर कंपनी की रेंज राेवर स्पाेर्ट्स एसयूवी मॉडल से शहर पहुंचे. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में स्पाेर्ट्स एसयूवी देखनेवालाें की भीड़ लगी रही. हर काेई गाड़ी व उसके फीचर पर पर चर्चा करता दिखा. कई लोग नेट पर मॉडल डाउन लाेड कर उसके फीचर आैर कीमताें का आइडिया लगा रहे थे.

20 अगस्त 2016 काे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डीटीआे में उपेंद्र सिंह के नाम से हुआ है. सुदेश महताे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धाैनी के दाेस्त हैं. धाैनी की तरह सुदेश महताे काे भी लग्जरी गाड़ियाें में घूमने का शाैक है. यह देखा जाता है कि जमशेदपुर के दाैरे पर जब वे आते हैं, उनकी गाड़ी बदल जाती है. जानकाराें की मानें, ताे रेंज राेवर एक्स शाे रूम प्राइज 2.79 कराेड़ है. 40 लाख निबंधन, नाै लाख इंश्याेरेंस व अन्य खर्च को मिलाकर इसकी कीमत 3.5 कराेड़ काे पार कर जाती है.

कोल्हान
सरना धर्म में लौट आओ, वरना परिवार को गांव से खदेड़ देंगे
देशाउली से पत्थर चुराने का मामला, ग्रामीणों ने की बैठक
हाटगम्हरिया के आमाडिया मौजा अंतर्गत पाटालोवा टोला का मामला

Next Article

Exit mobile version