एमजीएम कॉलेज में बनेगा कैंसर केयर सेंटर व खेल स्टेडियम
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंसर केयर सेंटर और छात्रों के लिए खेल स्टेडियम बनाया जायेगा. कैंसर केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही इसका काम शुरू हो जायेगा. कॉलेज के खेल मैदान वाली जगह पर कैंसर सेंटर बनेगा. इस कारण यहां एक खेल स्टेडियम भी बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंसर केयर सेंटर और छात्रों के लिए खेल स्टेडियम बनाया जायेगा. कैंसर केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही इसका काम शुरू हो जायेगा. कॉलेज के खेल मैदान वाली जगह पर कैंसर सेंटर बनेगा. इस कारण यहां एक खेल स्टेडियम भी बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य व विभागाध्यक्षों की बैठक में यह बात कही.
उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में और भी कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है, जो क्रमवार अमल में लायी जायेंगी. समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव को विभागाध्यक्ष-कर्मचारियों ने कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि कॉलेज के कई भवन जर्जर हो चुके है, कभी भी प्लास्टर टूटकर गिर सकता है. यहां बिजली की गंभीर समस्या है. श्री त्रिपाठी ने जर्जर भवन की मरम्मत कराने का आदेश दिया. पारा मेडिकल स्टॉफ भी अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मिले और अनुबंध पर बहाली के लिए चर्चा की. मेडिकल छात्राएं भी सचिव से मिले.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मिल कर हॉस्टल की समस्याओं से अवगत कराया. छात्राओं का कहना था कि बिजली की बड़ी समस्या है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित होती है. श्री सुधीर त्रिपाठी ने गर्ल्स हॉस्टल में जनरेटर के लिए आवेदन बनाने का निर्देश प्राचार्य को दिया. श्री त्रिपाठी ने कॉलेज से अस्पताल जाने के लिए बस की संख्या भी बढ़ाने काे कहा है.