profilePicture

ड्यूटी आवर में निजी प्रैक्टिस रोकें डॉक्टर

कोल्हन स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने चेतायाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:23 AM

कोल्हन स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने चेताया

जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि अगर सरकारी डॉक्टर ड्यूटी आवर में प्राइवेट प्रैक्टिस करते पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वे बुधवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोेजित कोल्हन स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ड्यूटी आवर के बाद डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर रोक नहीं है.
एमजीएम कॉलेज को 100 सीट पर एमसीआइ ने दी सहमति. सचिव ने कहा कि महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में नामांकन के लिए मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया ने 50 से बढ़ाकर 100 सीट करने पर सहमति दे दी है. इससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी.
500 बेड का बनेगा अस्पताल व कैथलैब. श्री त्रिपाठी ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द 500 बेड का अस्पताल अौर उसके साथ एक कैथलैब बनेगा. दो साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज जल्द. सचिव ने बताया कि राज्य में चाईबासा, बोकारो अौर कोडरमा में तीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. देवघर में एक्स अस्पताल खुलेगा, जबकि गोड्डा के महगामा प्रखंड में 300 बेड का नया अस्पताल खोला जायेगा.
125 डॉक्टरों की जल्द बहाली होगी. सचिव ने बताया कि राज्य में 125 डॉक्टरों की जल्द बहाली की जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी तरह रिक्त पदों पर एएनएम, पारा मेडिकल स्टॉफ की बहाली के लिए जल्द कदम उठाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version