अतिक्रमण हटाने को मापी कर रहे कर्मियों को खदेड़ा

बागबेड़ा : महिलाओं का हंगामा, थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप रेलवे की जमीन पर बने मकानों को चिह्नित कर रहा था कर्मी जमशेदपुर : बागबेड़ा लकड़िया मुहल्ला में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही मापी का महिलाओं ने विरोध किया और मापी करने आये मृत्युंजय विशाल सिंह उर्फ रामू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:25 AM

बागबेड़ा : महिलाओं का हंगामा, थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप

रेलवे की जमीन पर बने मकानों को चिह्नित कर रहा था कर्मी
जमशेदपुर : बागबेड़ा लकड़िया मुहल्ला में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही मापी का महिलाओं ने विरोध किया और मापी करने आये मृत्युंजय विशाल सिंह उर्फ रामू व अन्य को खदेड़ दिया. रामू रेलवे कर्मचारियों के साथ बस्ती में रेलवे जमीन पर बने मकानों को चिह्नित कर रहा था. घटना के बाद मृत्यंजय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस्ती की महिलाओं ने बागबेड़ा थाना में हंगामा मचाया. इस दौरान महिलाएं थाना प्रभारी आमिष हुसैन के साथ भी उलझ गयी.
इस बीच थाना आये रामू पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. किसी तरह बीच बचाव कर पुलिस ने उसे हटाया. हंगामा कर रही महिलाओं ने थाना प्रभारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. इस बीच थाना पहुंचे घाघीडीह मंडल भाजपा अध्यक्ष संदीप शर्मा व भाजपा नेताओं ने थाना में नारेबाजी कर रही महिलाओं को शांत कराया गया. वार्ता व आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई. वहीं बागबेड़ा निवासी विनोद सिंह ने रामू और उसके बेटे पर जानबूझ कर धक्का मारने का केस दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version