टाटा में पावर ऑडिट व मीटर की फॉरेंसिक जांच हो

मंत्री सरयू राय ने मानीकुई व गम्हरिया ग्रिड के निरीक्षण के दौरान सप्लाई में पायी गड़बड़ी बिजली कटौती को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दिया निर्देश उद्योगों को विद्युत सप्लाइ डाइवर्ट करने का दिया सुझाव जमशेदपुर : कोल्हान में बिजली की सप्लाइ की ऑडिट करना जरूरी है. इसके अलावा मीटर की फॉरेंसिक जांच होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:55 AM

मंत्री सरयू राय ने मानीकुई गम्हरिया ग्रिड के निरीक्षण के दौरान सप्लाई में पायी गड़बड़ी

बिजली कटौती को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दिया निर्देश

उद्योगों को विद्युत सप्लाइ डाइवर्ट करने का दिया सुझाव

जमशेदपुर : कोल्हान में बिजली की सप्लाइ की ऑडिट करना जरूरी है. इसके अलावा मीटर की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. यह मांग मंत्री सरयू राय ने की है.

श्री राय बुधवार को सर्किट हाउस में ऊर्जा वितरण निगम के जीएम केके वर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह मे जमशेदपुर पश्चिम के गैर कंपनी क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति बाधित रही. मंगलवार को मानगो, कदमा और सोनारी में बिजली की सप्लाइ करने वाले दोनों पावरग्रिड मानीकुई और गम्हरिया जाकर विद्युत संचरण की समीक्षा की. समीक्षा में पाया कि विद्युत संचरण और विद्युत आपूर्ति मे तालमेल की जरूरत है.

उन्होंने विद्युत महाप्रबंधक से कहा कि वे मानीकुई और गम्हरिया ग्रिड से मानगो, कदमा, सोनारी क्षेत्र को मिलने वाली बिजली का पावर आडिट करायें और अत्यधिक बिजली खपत करने वाले उद्योगों मे लगे मीटरों की फारेंसिक जांच करायें. इसके लिए जरूरत के अनुसार मुख्यालय से निर्देश लें.

उन्होंने बताया कि इंडक्शन फर्नेस में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है. आपूर्ति प्रबंधन मे सुधार लाकर ही गैरकम्पनी इलाकों मे बिजली आपूर्ति को ठीक किया जा सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेस में बिजली बोर्ड के पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, एसओआर डीएसओ, जनप्रतिनिधि मुकुल मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

एपीडीआरपी आरएपीडीआरपी फेल : सरयू राय ने कहा कि कोल्हान में भारत सरकार की योजना एपीडीआरपी आरएपीडीआरपी फेल कर गयी है.

आइपीडीएस स्कीम पर पूरा भरोसा है. इससे कई सारी योजनाएं धरातल पर उतर सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version