ट्रक ने ली बाइक सवार की जान

जमशेदपुर: बिष्टुपुर जनरल ऑफिस लाइट सिग्‍नल के समीप (चढ़ाई वाले रास्ते में) गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से यामहा (बीआर 16जे-5887) चालक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार व्यक्ति की पहचान लाइक उज्जमा खां (30) के रूप में हुई. वह टेल्को बारीनगर (रोड नंबर चार)निवासी था. घटना के वक्त बिष्टुपुर जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:17 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर जनरल ऑफिस लाइट सिग्‍नल के समीप (चढ़ाई वाले रास्ते में) गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से यामहा (बीआर 16जे-5887) चालक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार व्यक्ति की पहचान लाइक उज्जमा खां (30) के रूप में हुई. वह टेल्को बारीनगर (रोड नंबर चार)निवासी था. घटना के वक्त बिष्टुपुर जा रहा था. भागने के क्रम में चालक बाइक को 10 कदम तक घसीटते हुए ले गया. राहगीरों ने खदेड़ कर भाग रहे ट्रक चालक बासुदेव महतो को पकड़ा. उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने लोगों के चंगुल से चालक को बचाया. उसे लेकर कंपनी के अंदर चली गयी थी.

तोड़फोड़, आगजनी
दूसरी तरफ गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की. साथ ही आग लगाने का प्रयास किया. राहगीर व भाजपा के लोगों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखी. वे लाइट सिग्‍नल हटाने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद जाम हटा. हालांकि जाम से पहले ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सूचना पाकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

ट्रक जब्त, प्राथमिकी
पुलिस ने ट्रक (एनएल 02 के-1794) जब्त कर लिया है. वहीं गालूडीह निवासी चालक बासुदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई के बयान पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. इधर नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन गुलजार ने कहा कि संगठन द्वारा पहले भी सिगAल को खतरनाक बताते हुए उसे हटाने की मांग की गयी थी. साथ ही वहां लेवलिंग कर यातायात व्यवस्था ठीक करने की मांग टाटा स्टील व प्रशासन से की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version