चालक के विवेक पर सेफ रहते हैं जवान : डीआइजी
जमशेदपुर: बर्मामाइंस टीटीएस में 20वें सत्र के प्रशिक्षु पुलिस चालकों को मुख्य अतिथि डीआइजी (प्रशिक्षण) उपेंद्र कुमार सह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य ने पारण परेड में शपथ ग्रहण करायी. उन्होंने कहा कि विभाग में पुलिस चालकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. नक्सली इलाकों में एलआरपी और छापामारी में चालक की बुद्धिमता ही काम करती […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस टीटीएस में 20वें सत्र के प्रशिक्षु पुलिस चालकों को मुख्य अतिथि डीआइजी (प्रशिक्षण) उपेंद्र कुमार सह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य ने पारण परेड में शपथ ग्रहण करायी. उन्होंने कहा कि विभाग में पुलिस चालकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. नक्सली इलाकों में एलआरपी और छापामारी में चालक की बुद्धिमता ही काम करती है.
चालक के विवेक पर ही जवान सुरक्षित रहते हैं. जैप-6 के समादेष्टा पंकज कंबोज ने कहा कि चालक जुलाई, 2013 से प्रशिक्षण ले रहे थे.
कुल 175 को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 80 रांची, 10 गुमला, 10 लोहरदगा, 13 सिमडेगा, 02 जमशेदपुर, 10 पलामू, 04 लातेहार, 10 गढ़वा, 06 हजारीबाग, 01 रामगढ़, 05 बोकारो, 07 धनबाद, 10 गिरिडीह, 05 विशेष शाखा तथा 02 वितंतु के जवान शामिल हैं. डीएसपी ए हेम्ब्रम ने धन्यवाद दिया.