रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के 70 लोगों को दिया नोटिस
जमशेदपुर : रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में 70 घरों (अधिकांश झोपड़ी, टीना शेड अौर एस्बेस्टस व कुछ पक्के मकान) को खाली करने का नोटिस शुक्रवार को रेल प्रशासन ने दिया है. टाटा एडीइएन-1 कार्यालय से जारी नोटिस में 15 दिन में रेल भू-भाग खाली करने काे कहा गया है. ट्रैफिक कॉलोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच […]
जमशेदपुर : रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में 70 घरों (अधिकांश झोपड़ी, टीना शेड अौर एस्बेस्टस व कुछ पक्के मकान) को खाली करने का नोटिस शुक्रवार को रेल प्रशासन ने दिया है. टाटा एडीइएन-1 कार्यालय से जारी नोटिस में 15 दिन में रेल भू-भाग खाली करने काे कहा गया है. ट्रैफिक कॉलोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच अवैध रूप से झोपड़ी, मकान, दुकान बने कर बसे लोग चोरी से रेलवे के पानी और बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इसके कारण इलाके में गंदगी, नाली जाम व अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं. कुछ दिन पूर्व ही ट्रैफिक कॉलोनी से रेलवे ने अतिक्रमण हटाया था.