एक कक्षा-एक फीस-एक पाठयक्रम किया जाये लागू

पीपुल्स फोरम ने निजी स्कूलों के खिलाफ निकाली रैली, प्रदर्शन जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन एवं मनमानी के विरुद्ध झारखंड पीपुल्स फोरम ने साकची आम बागान मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली व प्रदर्शन किया. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भेजे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 7:49 AM

पीपुल्स फोरम ने निजी स्कूलों के खिलाफ निकाली रैली, प्रदर्शन

जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन एवं मनमानी के विरुद्ध झारखंड पीपुल्स फोरम ने साकची आम बागान मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली व प्रदर्शन किया. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि हर नागरिक का शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के नियमों को ताक पर रख कर शहर के गली-मुहल्लों में स्कूल खुल गये हैं अौर ऐसे स्कूल अभिभावकों का री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क के नाम पर दोहन कर रहे है. फोरम ने निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की कार्रवाई करते हुए एक कक्षा-एक फीस-एक पाठयक्रम लागू करने, सरकार के स्तर पर फीस का निर्धारण करने, पाठयक्रम में बदलाव की समय सीमा निर्धारित करने, स्कूलों द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने, स्कूलों में बच्चों से चंदा उगाही पर रोक लगाने, आरटीआइ का कड़ाई से पालन करने की मांग की गयी है. फोरम के प्रतिनिधिमंडल में पंकज श्रीवास्तव, उत्तम मुखर्जी, दिलीप जायसवाल, मनोज कुमार, शीला कुमारी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version