तीन माह का एकाउंट पास करेगी फायनेंस कमेटी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक सोमवार को होगी. यूनियन कार्यालय के काॅन्फ्रेंस रूम में शाम पांच बजे से बैठक होगी. बैठक में दिसंबर,जनवरी और फरवरी का एकाउंट पास किया जायेगा. इसके बाद कमेटी मीटिंग और उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर के चुनाव की तिथि तय की जायेगी. यूनियन में रिक्त […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक सोमवार को होगी. यूनियन कार्यालय के काॅन्फ्रेंस रूम में शाम पांच बजे से बैठक होगी. बैठक में दिसंबर,जनवरी और फरवरी का एकाउंट पास किया जायेगा. इसके बाद कमेटी मीटिंग और उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर के चुनाव की तिथि तय की जायेगी. यूनियन में रिक्त कमेटी मेंबरों के नौ पदों पर चुनाव होना है.
कमेटी मेंबर वी शंकर राव, जे हसन, एचके सिंह, एमएच अंसारी, कयूमुद्दीन अंसारी, सीबी सिंह, मंगलेश्वर सिंह, जितेंद्र तिवारी, रेमन कुमार के सेवानिवृत्त होने पर पद रिक्त हुए है. यूनियन के संविधान के तहत 15 दिनों में चुनाव कराना था, लेकिन एक दो सीट पर चुनाव में विलंब होने से एक साथ चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. उपचुनाव को एक साल बाद होने वाले यूनियन चुनाव के सेमी फाइनल को रूप में देखा जा रहा है.