थाना में जहर खाने वाले प्रेमी युगल पर केस
जमशेदपुर : गबेड़ा थाना में प्रेमी मोनू पांडेय उर्फ पगला पांडेय और उसकी प्रेमिका के जहर खाने के मामले में दरोगा सुजीत सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है. दोनों पर आत्महत्या करने के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने माेनू पांडेय को नाबालिग […]
जमशेदपुर : गबेड़ा थाना में प्रेमी मोनू पांडेय उर्फ पगला पांडेय और उसकी प्रेमिका के जहर खाने के मामले में दरोगा सुजीत सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है. दोनों पर आत्महत्या करने के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने माेनू पांडेय को नाबालिग के अपहरण करने के आरोप में जेल भेज दिया है.
पुलिस मोनू पांडेय को बाद में जहर खाने के मामले में रिमांड करायेगी. वहीं दूसरी तरफ नाबालिग को कोर्ट के आदेश पर उसके भाई के हवाले कर दिया गया है. मार्च से फरार उक्त दोनों ने पिछले शुक्रवार को बागबेड़ा थाना में सरेंडर किया था. सरेंडर करने के बाद पुलिस नाबालिग का कोर्ट में बयान कराना चाहती थी और युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. लेकिन प्रेमी युगल अलग नहीं रहना चाहते थे. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए नाबालिग ने अपने पास रखी सल्फर की गोली प्रेमी के साथ छुपा कर खा लिया था.